शहीद सैनिक के परिवार से मिले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
शब्द : 132 --------- चंडीगढ़, एजेंसी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार

शब्द : 132 --------- चंडीगढ़, एजेंसी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा के परिवार से मुलाकात की। पलवल के नगला मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा बीते सप्ताह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को उनके गांव जाकर परिवार से मुलाकात की और शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नीति के अनुरूप सुविधाएं प्रदान कराने का भरोसा भी दिलाया। शहीद के पिता दया चंद की मांग पर उन्होंने शहीद के नाम पर एक पार्क विकसित करने का आश्वासन दिया।
लांस नायक दिनेश कुमार पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलाबारी में 7 मई को शहीद हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।