लोगों से सुझाव लेकर भाजपा का चुनावी घोषणापत्र तैयार होगा: नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जनता के सुझाव लेकर तैयार किया जाएगा। 22 जिलों में वैन भेजी जाएंगी और सुझाव बॉक्स...
चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी का घोषणापत्र राज्य के लोगों से सुझाव लेकर तैयार किया जाएगा। पंचकूला से संकल्प वैन को रवाना करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र राज्य के लोगों से सुझाव लेकर तैयार किया जाएगा। ऐसी वैन राज्य के सभी 22 जिलों के हर ब्लॉक में जाएंगी और लोगों से सुझाव इकट्ठा करेंगी।
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा की हरियाणा चुनाव घोषणापत्र समिति के प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने सुझाव मांगने का कार्य पार्टी नेताओं को सौंपा। धनखड़ ने कहा कि वैन के अलावा, राज्य भर में पार्टी कार्यालयों में एक बॉक्स रखा जाएगा जिसमें लोग अपने सुझाव डाल सकते हैं। लोग सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भी अपनी राय दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।