
एचएएल ने ध्रुव हेलीकॉप्टर में खराबी आने की खबरों का खंडन किया
संक्षेप: नई दिल्ली, एचएएल ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के टेल ड्राइव शाफ्ट में खराबी आई है। एचएएल ने कहा कि यह एक नियमित रखरखाव प्रक्रिया है और...
नई दिल्ली, एजेंसी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रविवार को उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि सेना के उड़ान संचालन के दौरान एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के टेल ड्राइव शाफ्ट (टीडीएस) में खराबी आई है। एचएएल ने कहा कि गत शनिवार को प्रकाशित खबरों में भ्रामक जानकारी पेश की गई। एचएएल ने कहा, वन-टाइम चेक (ओटीसी) एक नियमित रखरखाव प्रक्रिया है, जो कोई खराबी पाए जाने पर जारी की जाती है। सभी रखरखाव निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है। खबरों में टीडीएस में खराबी आने के बारे में गलत जानकारी दी गई। एचएएल ने स्पष्ट किया कि ध्रुव हेलीकॉप्टर दशकों से सेना, नौसेना और तट रक्षक बल में विश्वसनीय रूप से उड़ान भर रहा है और इस पर भरोसा किया जाता है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि गुरुवार को ध्रुव हेलीकॉप्टर के टीडीएस में नुकसान हुआ, जिससे टेल रोटर पर असर पड़ सकता था। इसके बाद विमानन महानिदेशालय ने सभी एएलएच इकाइयों को सुरक्षा जांच के निर्देश जारी किए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




