Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsHAL Denies Claims of ALH Dhruv Helicopter Tail Drive Shaft Failure
एचएएल ने ध्रुव हेलीकॉप्टर में खराबी आने की खबरों का खंडन किया

एचएएल ने ध्रुव हेलीकॉप्टर में खराबी आने की खबरों का खंडन किया

संक्षेप: नई दिल्ली, एचएएल ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें दावा किया गया था कि एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के टेल ड्राइव शाफ्ट में खराबी आई है। एचएएल ने कहा कि यह एक नियमित रखरखाव प्रक्रिया है और...

Sun, 7 Sep 2025 06:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रविवार को उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि सेना के उड़ान संचालन के दौरान एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के टेल ड्राइव शाफ्ट (टीडीएस) में खराबी आई है। एचएएल ने कहा कि गत शनिवार को प्रकाशित खबरों में भ्रामक जानकारी पेश की गई। एचएएल ने कहा, वन-टाइम चेक (ओटीसी) एक नियमित रखरखाव प्रक्रिया है, जो कोई खराबी पाए जाने पर जारी की जाती है। सभी रखरखाव निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है। खबरों में टीडीएस में खराबी आने के बारे में गलत जानकारी दी गई। एचएएल ने स्पष्ट किया कि ध्रुव हेलीकॉप्टर दशकों से सेना, नौसेना और तट रक्षक बल में विश्वसनीय रूप से उड़ान भर रहा है और इस पर भरोसा किया जाता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रिपोर्ट में कहा गया था कि गुरुवार को ध्रुव हेलीकॉप्टर के टीडीएस में नुकसान हुआ, जिससे टेल रोटर पर असर पड़ सकता था। इसके बाद विमानन महानिदेशालय ने सभी एएलएच इकाइयों को सुरक्षा जांच के निर्देश जारी किए।