श्रीनगर में सिख समुदाय ने पर्यटकों के लिए खोले दिल और दरवाजे
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में डर का माहौल है। श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा साहिब ने पर्यटकों को मुफ्त में रहने, खाने और चिकित्सा सहायता देने का वादा किया है। कमिटी ने बताया कि सभी जरूरतमंदों...

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में डर और अनिश्चितता का माहौल फैल गया है। लेकिन संकट की इस घड़ी में श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा साहिब एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। श्रीनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि जो भी पर्यटक गुरुद्वारा साहिब में रुके हैं या रुकना चाहते हैं, उन्हें हर जरूरत की चीज मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी, चाहे वह ट्रांसपोर्ट हो, खाना हो या रहने की व्यवस्था। सिंह ने भरोसा दिलाया कि गुरुद्वारा साहिब हर जरूरतमंद की सेवा के लिए 24 घंटे खुला है। उन्होंने बताया कि कई पर्यटक पहलगाम से लौटते समय डरे हुए थे और उन्हें कहीं ठहरने की जगह नहीं मिल रही थी, ऐसे में गुरुद्वारा साहिब ने उन्हें सहारा दिया। उन्होंने कहा कि सिख परंपरा ‘सेवा और ‘सरबत दा भला में विश्वास रखती है। आज जब पर्यटक डरे हुए हैं, तो हमारा फर्ज है कि हम उनके साथ खड़े रहें। गुरुद्वारा साहिब में आने वाले हर व्यक्ति को लंगर, ठहरने की सुविधा और जरूरत पड़ने पर मेडिकल सहायता भी दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिर्फ श्रीनगर में ही नहीं बल्कि जम्मू के भी कई गुरुद्वारों में पर्यटकों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। कमिटी पदाधिकारियों का कहना है कि देश के कोने-कोने से आए पर्यटक हमले से काफी डर गए हैं। हर कोई अपने घर जाना चाहता है। कई लोगों की बुकिंग आगे की तारीखों की हैं। ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने तक वह लोग सुरक्षित जगह की तलाश में हैं। ऐसे में पहले के रूप में गुरुद्वारों में सभी जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।