जीएसटी : जीएसटी 2.0 से आम लोगों को बड़ी राहत
जीएसटी दरों में कटौती से दाल, रोटी, साबुन, कपड़े, जूते, टीवी, एसी, दवाएं और बीमा पॉलिसियों पर कर कम हो गया है। इससे चार सदस्यीय परिवार को हर महीने औसतन 1,800 रुपये की बचत होगी। बड़ी इलेक्ट्रॉनिक...

1. दाल और रोटी सस्ती होगी पैकेटबंद खाद्य पदार्थों जैसे आटा, चावल, दाल, बिस्कुट, नमकीन पर पहले 12% या 18% जीएसटी लगता था। अब इन्हें घटाकर 5% वाले स्लैब में डाल दिया गया है। इससे चार सदस्यीय परिवार को हर महीने औसतन 1,800 रुपये और सालाना करीब 40 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। 2. साबुन से शैम्पू तक पैसा बचेगा साबुन, तेल, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट, शैम्पू जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर पहले 18% टैक्स लगता था और अब 5% लगेगा। यदि कोई परिवार महीने में इन वस्तुओं पर एक हजार रुपये खर्च करता था, तो पहले उन्हें 180 रुपये टैक्स देना पड़ता था।
नई दर के अनुसार, केवल 50 रुपये टैक्स देना होगा। इससे लगभग 130 रुपये की बचत होगी। इस बदलाव से घरेलू खर्च का बोझ कम होगा। 3. कपड़े-जूते लोगों के बजट में फिट होंगे पहले तय सीमा से ऊपर कीमत वाले रेडीमेड कपड़े और जूतों पर 12% से 18% तक जीएसटी लगता था। अब इन पर कर घटाकर 5% कर दिया गया है। यदि कोई परिवार महीने में पांच हजार के कपड़े और जूते खरीदता था, तो पहले 18% टैक्स के हिसाब से ₹900 टैक्स देना पड़ता था। नई दरों के अनुसार केवल ₹250 टैक्स देना होगा। इस बदलाव से लगभग ₹650 तक की बचत होगी। 4. टीवी, एसी, फ्रिज पर हजारों बचेंगे टीवी, एसी, फ्रिज और अन्य बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर अब तक 28% जीएसटी लगता था। नई व्यवस्था में इन पर केवल 18% टैक्स देना होगा। इससे 32 इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी के दाम 2,500 से 85,000 रुपये तक घटेंगे। विंडो एसी के दाम 4,500 रुपये तक और स्प्लिट इन्वर्टर एसी की कीमतें 5,900 तक कम होंगी। वहीं, टावर एसी की कीमतों में 8,550 रुपये से लेकर 12,450 रुपये तक की कटौती की गई है। 5. दवाओं के दाम घटने से मरीजों को राहत कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 33 जीवनरक्षक दवाओं को अब पूरी तरह कर मुक्त कर दिया है। पहले इन पर 12% जीएसटी लगता था। इसके अलावा तीन और विशेष जीवनरक्षक दवाओं को भी 5% टैक्स से छूट देकर शून्य दर में शामिल किया गया है। इसके साथ ही मधुमेह से पीड़ित लोगों को राहत देते हुए उनके लिए ग्लूकोमीटर और टेस्ट स्ट्रिप्स सस्ते किए गए हैं। 6. बीमा पॉलिसी सस्ती होंगी जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी 18% से घटाकर शून्य करने के फैसले से बीमा लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। देश के बीमा बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी जीवन बीमा की है, जो आम तौर पर व्यक्तिगत स्तर पर कराया जाता है। हना है कि इस कटौती के बाद अब अधिक लोग जीवन और स्वास्थ्य बीमा करने के लिए सामने आएंगे। बीमा क्षेत्र लंबे समय से करों में कटौती की मांग कर रहा था। 7. कार खरीदने का सपना पूरा होगा बाइक और कार जैसे वाहनों पर पहले 28% टैक्स देना पड़ता था। अब इन पर 18% टैक्स लगेगा। इससे दोपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें 15 हजार से 20 हजार रुपये तक कम होंगी। छोटी और हैचबैक गाड़ियों के दाम 70 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख तक कम हो गए हैं। प्रीमियम एसयूवी की कीमतें 1.25 से लेकर 2.5 लाख रुपये तक घटाई गई हैं। लग्जरी वाहनों के दाम 3.5 लाख से लेकर 30.5 लाख तक कम होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




