Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGST Council to Discuss Tax Rate Rationalization and Insurance Premium Reduction in Upcoming Meeting

बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कटौती का फैसला सितंबर में संभव

जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नौ सितंबर को दिल्ली में होगी। बैठक में कर दरों में बदलाव और स्वास्थ्य व जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया था। केंद्रीय...

बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कटौती का फैसला सितंबर में संभव
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 01:34 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नौ सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगी। मंगलवार को बैठक की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। इस बैठक में कर दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने और कुछ उत्पादों की कर दरों में बदलाव किए जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि बैठक में स्वास्थ्य व जीवन बीमा प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती को लेकर फैसला लिया जा सकता है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे गए पत्र के बाद संसद में विपक्षी दलों ने स्वास्थ्य व जीवन बीमा प्रीमियम पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी का मुद्दा उठाया था। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने अपने पत्र में जीएसटी हटाने की मांग की थी, जिस पर तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी संसद के अंदर सवाल उठाते हुए हटाने की मांग उठाई थी।

इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने जवाब देते हुए कहा था कि जीएसटी आने के पहले से कर लगाया जा रहा है। बाकी 18 प्रतिशत जीएसटी में से बड़ा हिस्सा राज्यों को जाता है। राज्यों ने कभी जीएसटी परिषद की बैठक में इस मुद्दे को नहीं उठाया है। इसलिए अब माना जा रहा है कि विपक्षी दल शासित राज्यों की तरफ से इस मुद्दे को रखा जाएगा। माना जा रहा है कि पूरी तरह से हटाए जाने की जगह सभी राज्य जीएसटी कम करने पर सहमत हो सकते हैं। इसके साथ ही बैठक में इंफोसिस को जीएसटी द्वारा दिए गए 32 हजार करोड़ के नोटिस का मुद्दा भी उठाया जा सकता है। इसमें भी परिषद कोई बीच का रास्ता निकाल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें