ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीव्यापारियों की समस्याओं को जीएसटी कांसिल के समक्ष रखा जाएगा

व्यापारियों की समस्याओं को जीएसटी कांसिल के समक्ष रखा जाएगा

व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। कारोबारियों की ओर से मिली जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं को जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जाएगा। समस्याओं के समाधान के लिए ही हर महीने...

व्यापारियों की समस्याओं को जीएसटी कांसिल के समक्ष रखा जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 09 Aug 2017 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। कारोबारियों की ओर से मिली जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं को जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जाएगा। समस्याओं के समाधान के लिए ही हर महीने जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है। काउंसिल की अगली बैठक नौ सितम्बर को हैदराबाद में होगी। इसमें व्यापारियों से मिले सभी सुझावों पर विचार होगा। ये बातें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहीं। वे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के के 36वां स्थापना दिवस पर बुधवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए काउंसिल की बैठकों के अलावा भी नियमित तौर पर कई प्रयास किए जाते रहेंगे। ये सभी प्रयास तब तक चलते रहेंगे जब तक व्यापारी नई प्रणाली से संतुष्ट नहीं हो जाते। इसके साथ ही कपड़ा व्यापारियों के चल रहे नाराजगी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोग आइए। अधिकारियों के साथ बैठकर मामला का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने तिलहन व भगवान की मूर्तियों पर जीएसटी से संबंधित समस्याओं को खत्म करने के लिए जल्द कदम उठाने की बात कही। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे आए और अधिकारियों के साथ बैठ कर दिक्कतों को दूर करने के लिए रास्ते तलाशें । इस मौके पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा ने कहा कि व्यापारी ने कभी भी जीएसटी का विरोध नहीं किया और आज भी नहीं कर रहे हैं। व्यापारी सिर्फ नीयमों का सरलीकरण चाहते हैं। इससे कम पढ़े लिखे दुकानदार भी आसानी से अपना कारोबार कर सकें। उन्होंने कहा कि मौजूदा जीएसटी में कई घातक प्रावधान हैं। ये न व्यापार के हित में हैं न व्यापारियों के। इन्हे सुधारे जाने की जरूरत है। व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि वस्तु पर कर की दर जितनी कम होगी सरकार को राजस्व उतना अधिक प्राप्त होगा। इसके बावजूद जीएसटी में 28 फीसदी की सर्वोच्च दर रखी गयी है। बल्कि कई ऐसी वस्तुओं को शामिल किया गया है जिन पर पहले टैक्स कम था। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के चेयरमैन मनोहर लाल कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल किशन अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री विजय प्रकाश जैन और अन्य प्रदेशों से आए व्यापारी नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें