Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीGrove Group Invests 100 Crores in Carnivale Brand to Tap Growing Pet Food Market
ग्रोवेल पांच साल में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी
नई दिल्ली। ग्रोवेल ग्रुप ने 'कार्नीवेल' ब्रांड के तहत 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। एम.एस.आर. कार्तिक ने बताया कि भारतीय पालतू आहार बाजार 2027 तक एक अरब डॉलर को पार कर सकता है, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 06:01 PM
Share
नई दिल्ली। समुद्री खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ग्रोवेल ग्रुप ने बुधवार को 'कार्नीवेल' ब्रांड की प्रस्तुति के साथ पांच साल में 100 करोड़ रुपये का अतिरक्ति निवेश करने की घोषणा की। समूह के प्रवर्तक एम.एस.आर. कार्तिक ने कहा, भारतीय पालतू आहार बाजार 25 प्रतिशत से अधिक की चक्रवृद्धि दर के साथ 2027 तक एक अरब डॉलर को पार करने की राह पर है। कंपनी ने कहा है कि उसके गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए कड़े वैश्विक मानकों को पूरा करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।