यूपी ध्यानार्थ ::: गंगा दशहरा पर होगी रामलला मंदिर परिसर के मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर परिसर में 5 जून को गंगा दशहरा उत्सव पर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा। 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा, जबकि पूजन कार्यक्रम 30 मई से शुरू होंगे। 101 वैदिक...

अयोध्या, एजेंसियां। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य और दिव्य रामलला के मंदिर परिसर में स्थित मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा आगामी 5 जून को गंगा दशहरा उत्सव के अवसर पर की जाएगी। इस अवसर पर 3 से 5 जून तक तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा जबकि पूजन के कार्यक्रम 30 मई से शुरू हो जाएंगे और उनकी शुरुआत परिसर में स्थित मंदिर में शिवलिंग की स्थापना से होगी। काशी और अयोध्या के कुल 101 वैदिक विद्वान अनुष्ठान की देखरेख करेंगे। देवताओं के लिए दो-दो फिट लंबे संगमरमर के सिंहासन विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मूर्तियों को एक सिंहासन पर रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सप्त मण्डप क्षेत्र में स्थित मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसमें श्री वाल्मीकि, अगस्त्य, विश्वामत्रि, अहिल्या, शबरी और निषादराज प्रतिष्ठित होंगे। मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक कार्यक्रम 3 जून से शुरू होंगे और 5 जून को समापन होगा। इसके पहले मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।