Google Proposes Allowing Legal Real Money Games on Play Store in India गूगल ने प्ले स्टोर पर सभी रियल मनी गेम को अनुमति देने का प्रस्ताव दिया, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGoogle Proposes Allowing Legal Real Money Games on Play Store in India

गूगल ने प्ले स्टोर पर सभी रियल मनी गेम को अनुमति देने का प्रस्ताव दिया

भारत में रियल मनी गेम्स (आरएमजी) विवाद में गूगल ने सभी वैध आरएमजी को गूगल प्ले स्टोर पर अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है। यह कदम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच के बाद आया है, जिसका उद्देश्य गूगल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Aug 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
गूगल ने प्ले स्टोर पर सभी रियल मनी गेम को अनुमति देने का प्रस्ताव दिया

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में रियल मनी गेम्स (आरएमजी) को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में एक बड़ा मोड़ आया है। टेक दिग्गज गूगल ने गूगल प्ले स्टोर पर सभी वैध रियल मनी गेम्स को अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है। यह कदम भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच के बाद उठाया गया है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में गूगल की कथित भेदभावपूर्ण नीतियों की समीक्षा करना था। गूगल ने ‘प्ले कमिटमेंट प्रपोजल और ‘एड्स कमिटमेंट प्रपोजल के तहत सीसीआई को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें कहा गया है कि यह नीति बदलाव सभी नियमों का पालन करने वाले आरएमजी ऐप्स को गूगल प्ले और गूगल एड्स प्लेटफॉर्म तक पहुंच सुनिश्चित करेगा।

इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और किसी एक वर्ग को अनुचित लाभ मिलने की स्थिति खत्म होगी। कानून के अनुसार जगह देने को राजी : गूगल ने कहा कि वह सभी स्व-घोषित वैध आरएमजी को भारतीय कानूनों और दिशानिर्देशों के अनुसार गूगल प्ले पर स्थान देगा। इसके साथ ही, गूगल आरएमजी के डेवलपर के लिए एक नया बिजनेस मॉडल भी विकसित कर रहा है, जिसमें उनकी व्यावसायिक आवश्यकताओं और पारदर्शिता का ध्यान रखा जाएगा। यह है मामला - नवंबर 2024 में विंजो गेम्स प्राइवेट लिमिटेड ने सीसीआई में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गूगल केवल चुनिंदा डेली फैंटेसी स्पोर्ट्स (डीएफएस) और रमी जैसे गेम्स को ही गूगल प्ले पर अनुमति देता है, जबकि अन्य रियल मनी गेम्स को बाहर रखा गया है। -सीसीआई ने जांच में पाया कि यह व्यवहार प्रतिस्पर्धा के नियमों के खिलाफ है और इससे बाजार में नए ऐप डेवलपर के लिए प्रवेश बाधित होता है। आयोग ने यह भी कहा कि डीएफएस और रमी ऐप के लिए चल रहा पायलट प्रोग्राम बहुत लंबा खिंच गया है, जिससे इन ऐप को अनुचित बढ़त मिल रही है। क्या है आरएमजी आरएमजी वे ऑनलाइन गेम होते हैं, जिनमें यूजर पैसे का उपयोग करके भाग लेते हैं और परिणाम के अनुसार उन्हें धनराशि जीतने या हारने का मौका होता है। भारत में कुछ आरएमजी को कौशल आधारित मान्यता प्राप्त है, जैसे कि रमी और फैंटेसी स्पोर्ट्स, जबकि भाग्य आधारित गेम्स आमतौर पर राज्य सरकारों द्वारा विनियमित किए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।