Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGoogle Launches New Bug Bounty Program for AI Tools with Rewards Up to 2 6 Million INR
चलते-चलते : एआई में खामियां खोजो, लाखों कमाओ

चलते-चलते : एआई में खामियां खोजो, लाखों कमाओ

संक्षेप: गूगल ने एक नया बग बाउंटी प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें लोगों को कंपनी के एआई टूल्स में खामियां खोजने के लिए आमंत्रित किया गया है। बग ढूंढने पर 26 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। यह पहल एआई के...

Wed, 8 Oct 2025 01:04 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

कैलिफोर्निया, एजेंसी। गूगल ने नए बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। इसके तहत गूगल ने लोगों को कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स में खामियां खोजने के लिए आमंत्रित किया है। अगर कोई गूगल के एआई सिस्टम में बग ढूंढ लेता है तो कंपनी उसे 26 लाख रुपये का इनाम देगी। यह पहल पारंपरिक बग्स से अलग खतरों की पहचान पर केंद्रित है। शोधकर्ता ऐसे मौकों की खोज करेंगे जब एआई अप्रत्याशित या खतरनाक तरीके से व्यवहार करता है। कंपनी के अनुसार, प्रमुख उत्पादों जैसे सर्च, जेमिनी ऐप्स, जीमेल और ड्राइव में पाए गए बग्स के लिए पुरस्कार हो सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अन्य टूल्स में पाई गई कमजोरियों के लिए भी पुरस्कार मिलेंगे। इससे शोधकर्ताओं को एआई सुरक्षा सुधारने के साथ अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा।