खेल : शूटिग - गनीमत को लगातार दूसरा स्कीट राष्ट्रीय खिताब जीता
गनीमत को लगातार दूसरा स्कीट राष्ट्रीय खिताब जीता नई दिल्ली। पंजाब की गनीमत सेखों

गनीमत को लगातार दूसरा स्कीट राष्ट्रीय खिताब जीता नई दिल्ली। पंजाब की गनीमत सेखों ने स्कीट निशानेबाजी में वर्चस्व बरकरार रखते हुए लगातार दूसरा महिला व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब जीत लिया। उन्होंने राष्ट्रीय निशानेबाजी की महिला व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को राज्य की साथी असीस चिन्ना को 50-46 के अंतर से हराया। ओलंपियन रेजा ढिल्लों ने कांस्य पदक जीता। हाल में विश्व विश्वविद्यालय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भवतेघ सिंह गिल ने सीनियर स्कीट स्पर्धा में पंजाब के लिए क्लीन स्वीप किया। उन्होंने पुरुष स्कीट फाइनल में 54 अंक के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। भोपाल की एमपी राज्य अकादमी निशानेबाजी रेंज में चल रही राष्ट्रीय राइफल चैंपियनशिप में कार्तिक एस राज और आर नर्मदा नितिन की तमिलनाडु की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में अर्जुन बबूता और सोनम उत्तम मस्कर की रेलवे की जोड़ी को 16-6 से हरा स्वर्ण जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।