खेल : मोनफिल्स सबसे उम्रदराज एटीपी टूर चैंपियन बने
फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने ऑकलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बेल्जियम के जिजो वर्ग्स को हराकर 38 साल और 132 दिन की उम्र में एटीपी टूर पर सबसे उम्रदराज चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया। यह उनकी 13वीं खिताबी...
ऑकलैंड। फ्रांस के गेल मोनफिल्स शनिवार को एटीपी टूर पर सबसे उम्रदराज चैंपियन बन गए। उन्होंने शुक्रवार को ऑकलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में बेल्जियम के जिजो वर्ग्स को 6-3, 6-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। उन्होंने अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के 20 साल बाद करियर का 13वां खिताब जीता। मोनफिल्स (38 साल 132 दिन) ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (38 साल 74 दिन, 2019 बासेल) का छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। एटीपी टूर का 1990 में गठन किया गया था। इससे पहले पंचो गोंजालेज ने 1972 में जमैका में किंग्स्टन में जब खिताब जीता था तो उनकी उम्र 44 वर्ष, 7 महीने और 4 दिन थी। वहीं केन रोसवॉल 1977 में 43 साल की उम्र में हांगकांग में चैंपियन बने थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।