Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFour Naxals Arrested in Bijapur Explosive Materials Seized

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चार नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

बीजापुर जिले में शुक्रवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री जैसे टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर और अन्य माओवादी उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान आसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

बीजापुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान आसा कोसा माडवी (40), सन्ना हुंगे उयिका (32), सन्ना मुत्ता उयिका (26) और मदिकम सुखाराम (25) के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा और तिम्मापुर के बीच तब गिरफ्तार किया जब जवान सुरक्षा संबंधी ड्यूटी पर थे। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बीयर बोतल बम, बिजली का तार, बैटरी और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें