Four Brothers Attacked with Sharp Weapons in Seelampur मामूली विवाद में चार भाई पर धारदार हथियार से हमला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsFour Brothers Attacked with Sharp Weapons in Seelampur

मामूली विवाद में चार भाई पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चार भाइयों पर तेजधार हथियार से हमला हुआ। मामला तब शुरू हुआ जब महताब नामक भाई मेडिकल स्टोर से लौट रहा था और कुछ लड़कों ने उसका मजाक उड़ाया। जब बाकी भाई आरोपियों से पूछताछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में चार भाई पर धारदार हथियार से हमला

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सीलमपुर इलाके में चार भाई पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों के जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और शिकायतकर्ता अमान के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अमान ने बताया कि वह परिवार के साथ न्यू सीलमपुर में रहता है। वह एक मेडिकल स्टोर में काम करता है। गत 24 दिसंबर की रात उनका छोटा भाई महताब मेडिकल स्टोर से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ लड़के उसका मजाक उड़ाने लगे। महताब के पूछने पर आरोपियों ने उसे पीट दिया। जानकारी मिलने पर पीड़ित अपने भाई आसिफ, अरशद और मशरिक के साथ आरोपी लड़कों के पास गए। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने जैसे ही आरोपी लड़कों से भाई को पीटने का कारण पूछा तो सभी उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान एक आरोपी ने उनके कूल्हे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। वहीं, बीच-बचाव में आए आसिफ, अरशद और मशरिक के ऊपर भी आरोपियों ने हमला किया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। लोगों को इकट्ठा होता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।