विदेश:::: सोना तस्करी के आरोप में नेपाल के पूर्व स्पीकर महारा गिरफ्तार
नेपाल के पूर्व स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा को सोना तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें ललितपुर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। महारा पर आरोप है कि उन्होंने त्रिभुवन...

काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के पूर्व स्पीकर कृष्ण बहादुर महारा को सोना तस्करी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महारा 67 साल के हैं और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओइस्ट सेंटर के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में उनके घर से गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने तीन साल पहले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जमा सोने की 85.52 लाख नेपाली रुपये की कीमत वाली टुकड़ों की बिक्री में मदद की थी। तीन साल पहले दुबई से आने वाले एक चीनी नागरिक को काठमांडू एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में छिपा कर सोना तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




