केजरीवाल को ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे : सिसोदिया
- पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका - कार्यकर्ताओं
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे। संविधान की जिस ताकत से आज मैं यहां खड़ा हूं, बहुत जल्द केजरीवाल भी बाहर होंगे। सत्य की जीत में देर हो सकती है, लेकिन हार नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि दिल्ली व हरियाणा में आगामी चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए कुचक्र रचा है, उसके बारे में लोगो को बताना होगा। सोदिया ने कहा कि 17 महीनों तक लोगों के प्यार भरे आंसू मेरी ताकत बने। मुझे लगा था कि शायद 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा, परंतु 17 महीने लग गए, पर आखिरकार सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई। भाजपा ने हमें जेल में रखने की बहुत कोशिश की। इन्होंने आतंकवादियों और ड्रग माफिया पर लगाई जाने वाली धाराएं लगाईं, लेकिन यह लोगों के आंसुओं की ताकत है, जिसने जेल के तालों को भी पिघला दिया।
संविधान और समर्थकों का आभार जताया
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने करीब 75 साल पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि भविष्य में ऐसा भी होगा कि कभी कोई तानाशाही ताकत आकर आम आदमी, व्यापारी और विपक्षी नेताओं पर आतंकवादियों वाले मुकदमे लगाएगी तो उस वक्त यह संविधान उनकी रक्षा करेगा। आज हम संविधान की ताकत से यहां खड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बाबा साहब के संविधान का उपयोग कर तानाशाही को कुचल दिया और इसे गलत ठहराया। इस दौरान सिसोदिया ने अपने वकीलों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि मैं जेल में था और आप बाहर आंदोलन कर रहे थे। सड़कों पर डंडे खा रहे थे।
शानदार स्कूल बनाना ही सफलता
सिसोदिया ने कहा कि आज बजरंग बली की कृपा से 17 महीने बाद ही सही, लेकिन आपके बीच हूं। सफलता का एक ही मंत्र है कि दिल्ली के बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाने हैं। उस सफलता के रथ के हम घोड़े हैं। हमारा असली सारथी अभी जेल में हैं, जो जल्द ही बाहर आएंगे।
मैं आराम के लिए बाहर नहीं आया
सिसोदिया ने कहा कि जेल के अंधेरे में इतनी ताकत होती है कि वह किसी को भी अंदर से तोड़ दे, लेकिन जिसके लिए बाहर इतना सम्मान और प्यार हो उसे कोई नहीं तोड़ सकता। मैं खून-पसीना बहाने के लिए बाहर आया हूं, आराम करने के लिए नहीं। भाजपा वाले ढूंढते रह जाएंगे कि वोट कहां गईं, आज से ही हम सबको लगना है। दिल्ली, हरियाणा और देश के हर नागरिक को कहना चाहता हूं कि इस तानाशाही के खिलाफ एक-एक आदमी को लड़ना पड़ेगा।
भाजपा पर काम रोकने का आरोप
आप नेता ने कहा कि भाजपा की तानाशाही दिल्ली सरकार के काम रोक रही है। इन्होंने एक रात में दिल्ली के 10 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए। यह तानाशाही नहीं तो और क्या है? बात शिक्षकों की नहीं, उन लाखों बच्चों की है, जिन्हें ये शिक्षक पढ़ा रहे थे। इसके खिलाफ हमें आवाज उठानी चाहिए। एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली जल बोर्ड का पैसा रोक दिया गया था, जिसे अब तक नहीं दिया। इसके चलते नाले और सीवर साफ नहीं हो रहे हैं।
नाम रोशन करने वाली बेटी को परेशान किया
सिसोदिया ने कहा कि एक छोटे से गांव से निकलकर देश का नाम रोशन करने वाली बेटी अगर कहती है कि भाजपा द्वारा नियुक्त एक व्यक्ति ने उसे परेशान किया तो उसे गिरफ्तार तक नहीं किया जाता। इसके बजाय सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया जाता है। देश की खिलाड़ी बेटियां जंतर-मंतर पर बैठी रहीं। हम अपने बच्चों को खिलाड़ी बनाने का सपना दिखाते हैं, लेकिन अगर कोई उन्हें परेशान करे तो क्या हमें यह सहन होगा। ओलंपिक में उसके साथ क्या-क्या हुआ सबको पता है, किसने किया यह भी पता है। आज अगर उसके आंसू बहे हैं तो कुछ तो गलत हुआ है।
जेल में गीता समेत खूब किताबें पढ़ी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जेल में रहने के दौरान मैंने करीब 200-300 किताबें पढ़ीं। कई लोगों ने मुझे किताबें भेजीं, लेकिन मैं सबसे पहले गीता लेकर गया था। मन में सवाल था कि शिक्षा क्षेत्र में काम करने के बाद मुझे सजा क्यों मिली? फिर मैंने गीता पढ़ी तो मुझे मेरे सवालों के जवाब मिले। मैंने दुनियाभर की शिक्षा प्रणाली पर भी अध्ययन किया। मैंने करीब 100-150 किताबें पढ़ीं, जिनसे मेरा विश्वास और मजबूत हुआ कि यदि भारत को 2047 तक विकसित बनाना है तो हर बच्चे के लिए शानदार सरकारी स्कूल बनाने होंगे और निजी स्कूलों की फीस को नियंत्रित करना होगा, मगर भाजपा को दर्द है कि आम आदमी पार्टी शिक्षा पर काम क्यों कर रही है?
भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हमारी जांच करेंगे : संजय सिंह
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, भाजपा वाले कह रहे हैं कि केवल जमानत ही तो मिली है। इसी तरह जब चुनाव का परिणाम आएगा और भाजपा वाले चिल्ला-चिल्लाकर कहेंगे कि उनकी जमानत जब्त हो गई, तो दिल्ली के लोग भी कहेंगे कि केवल जमानत जब्त ही तो हुई है। 17 महीने तक सभी ने ईडी-सीबीआई का खेल देखा। ईडी के एक अधिकारी को दिल्ली में सीबीआई ने पांच करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इससे पहले तमिलनाडु में भी इनके अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए थे। ईडी के अधिकारियों को राजस्थान पुलिस ने भी रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ये खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो हमारी जांच करेंगे।
भाजपा चक्रव्यूह में नहीं फंसा सकती : गोपाल राय
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जब सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे तो लोग कहने लगे थे कि अब पार्टी का क्या होगा, लेकिन देश की जनता ने भाजपा को संदेश दे दिया है। अगर भाजपा को लगता है कि वह अपने चक्रव्यूह में फंसा कर सिसोदिया को झुका देगी तो यह उसकी सबसे बड़ी गलतफहमी है। सिसोदिया के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।