विदेश : मालदीव में हुए विस्फोट में दो भारतीय श्रमिकों की मौत
माले, एजेंसी। मालदीव के हा धाल मकुनुधू द्वीप में मछली बाजार के निकट हुए...

माले, एजेंसी। मालदीव के हा धाल मकुनुधू द्वीप में मछली बाजार के निकट हुए विस्फोट में दो भारतीय श्रमिकों की मौत हो गई। यहां भारतीय मिशन ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम हा धाल मकुनुधू द्वीप पर हुई घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। पोस्ट में कहा गया है कि उच्चायोग मालदीव के अधिकारियों और पीड़ितों के परिवारों के साथ निकट संपर्क में है। समाचार वेबसाइट ‘सन ऑनलाइन ने एक निवासी के हवाले से बताया कि विस्फोट शनिवार शाम करीब सवा चार बजे द्वीप के दक्षिण में स्थित मछली बाजार के पास हुआ। पुलिस के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विस्फोट गैस सिलेंडर की वजह से हुआ। पुलिस ने कहा कि पीड़ित एक हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भूमि पुनर्ग्रहण परियोजना में ठेकेदार के मातहत काम करते थे।
