विदेश : रूसी रॉकेट हमले में छह की गई जान
- हताहत हुए लोग यूक्रेन के निजी डाक एवं कूरियर सेवा नोवा पोश्ता के कर्मचारी

- हताहत हुए लोग यूक्रेन के निजी डाक एवं कूरियर सेवा नोवा पोश्ता के कर्मचारी थे
- यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हमले को सामान्य नागरिक जरूरतों पर हमला बताया
कीव, एजेंसी। यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव में एक मेल डिपो पर मिसाइल हमले में छह लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया पर कहा कि शनिवार देर रात हुए विस्फोट में 16 अन्य लोग घायल हो गए। माना जाता है कि यह विस्फोट रूसी एस-300 रॉकेट के कारण हुआ है। इसमें हताहत हुए सभी लोग यूक्रेन के निजी डाक एवं कूरियर सेवा नोवा पोश्ता के कर्मचारी थे।
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि हवाई हमले का सायरन हमले के कुछ ही क्षण पहले बजा था, जिससे डिपो के अंदर मौजूद लोगों को आश्रय स्थल तक पहुंचने का समय नहीं मिला। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को सामान्य नागरिक जरूरतों पर हमला बताया। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, कि हमें हर दिन रूसी आतंक का तगड़ा जवाब देने की आवश्यकता है और इससे भी अधिक हमें इस आतंक से लड़ने के लिए वैश्विक एकता को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि आतंकवाद और हत्याओं के माध्यम से रूस कुछ भी हासिल नहीं कर पाएगा। सभी आतंकवादियों के लिए अंतिम परिणाम एक ही है, जो उन्होने किया है, उन्हें उसका परिणाम भुगतना होगा।
पिछले 24 घंटे में खेरसॉन क्षेत्र में भारी बमबारी हुई
दक्षिणी यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में देश के खेरसॉन क्षेत्र में रिकॉर्ड संख्या में हवाई बमों का इस्तेमाल किया है। यूक्रेन की सेना के ऑपरेशनल कमांड साउथ की प्रवक्ता नतालिया हुमेनियुक ने कहा कि क्षेत्र में 36 मिसाइलें दर्ज की गई हैं जिनमें से कुछ गांवों पर कई हमले हुए।
