Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsForeign Portfolio Investors Withdraw 64 156 Crore from Indian Markets Amid Currency Decline

विदेशी निवेशकों ने जनवरी में दूसरी बड़ी निकासी की

भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की निकासी जारी है। इस महीने अब तक एफपीआई ने 64,156 करोड़ रुपये निकाले हैं, जो पिछले 13 महीनों में दूसरी सबसे बड़ी निकासी है। रुपये के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशकों ने जनवरी में दूसरी बड़ी निकासी की

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय शेयर बाजारों से विदेश पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बेरुखी लगातार जारी है। उन्होंने इस महीने अब तक 64,156 करोड़ रुपये निकाले हैं। यह पिछले 13 महीनों में अक्तूबर 2024 के बाद दूसरी सबसे बड़ी निकासी है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने इस महीने (24 जनवरी तक) अब तक भारतीय बाजारों से 64,156 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। एफपीआई ने इस महीने दो जनवरी को छोड़कर सभी दिनों में बिकवाली की। इससे पहले दिसंबर में भी 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की थी, जबकि अक्तूबर में सबसे अधिक 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर बेचे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि भारतीय रुपये में लगातार गिरावट से विदेशी निवेशकों पर काफी दबाव है, जिससे वे भारतीय इक्विटी बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं।

बॉक्स ---

अमेरिकी बाजार में ज्यादा मुनाफा

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि रुपये के अवमूल्यन, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से फिलहाल पीछे हट रहे हैं। वे अमेरिकी बाजारों में निवेश करना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वहां ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। भारतीय शेयर बाजार में सतर्कता का माहौल है और विदेशी निवेशक अपना पैसा निकाल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें