ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीविदेश:: आईएसआई प्रमुख के साथ काबुल पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

विदेश:: आईएसआई प्रमुख के साथ काबुल पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री

- द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी -...

विदेश:: आईएसआई प्रमुख के साथ काबुल पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Oct 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

- द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी

- अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने पाक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया

इस्लामाबाद। एजेंसी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ बातचीत करने के लिए खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के साथ गुरुवार को काबुल की यात्रा की।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि कुरैशी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ काबुल पहुंचे हैं। काबुल में वे अफगान अधिकारियों और नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा भी करेंगे। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस बातचीत में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम को शामिल किया जाएगा। यह भी बताया गया है कि पाक विदेश मंत्री क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के मुद्दों पर पाकिस्तान के दृष्टिकोण को साझा करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें