Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीForeign Houthi rebels attack cargo ship passing through Gulf of Aden

विदेश ::: अदन की खाड़ी से गुजर रहे मालवाहक जहाज पर हूती विद्रोहियों का हमला

दुबई, एजेंसियां। यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी से गुजर रहे लाइबेरिया...

विदेश ::: अदन की खाड़ी से गुजर रहे मालवाहक जहाज पर हूती विद्रोहियों का हमला
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 08:00 PM
हमें फॉलो करें

दुबई, एजेंसियां। यमन के हूती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी से गुजर रहे लाइबेरिया के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज पर शनिवार देर रात मिसाइल हमला कर दिया।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह इजरायल द्वारा हमास नेता इस्माइल हनिया को निशाना बनाए जाने के बाद समूह का संभवत: पहला हमला है। हनिया को हूती विद्रोहियों का मुख्य वित्त पोषक माना जाता था। हूती विद्रोहियों ने लाल सागर गलियारे से गुजरने वाले जहाजों पर अपने हमलों में दो हफ्ते के विराम का कोई कारण नहीं बताया है। पिछले साल नवंबर में गाजा पट्टी में हमास पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में हूती विद्रोहियों के हमले में इसी तरह का विराम देखने को मिला था।

अदन की खाड़ी में मालवाहक जहाज पर हमला तेहरान में इजरायल के संदिग्ध हवाई हमले में हमास नेता हनिया की मौत के बाद हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि हमला अदन से लगभग 225 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में अदन की खाड़ी के उस हिस्से में हुआ, जहां हूती विद्रोही पहले भी कई जहाजों को निशाना बना चुके हैं।

ब्रिटिश सेना के 'यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर (यूकेएमटीओ)' के बयान के मुताबिक, जहाज पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जहाज को एक मिसाइल से निशाना गया, लेकिन इससे ‘आग लगने, पानी भरने या तेल का रिसाव होने की कोई सूचना नहीं है। यूकेएमटीओ पश्चिम एशिया में हमलों की जानकारी उपलब्ध कराता है। अमेरिकी नौसेना की निगरानी वाले संयुक्त समुद्री सूचना केंद्र ने कहा कि जहाज पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें