ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीविदेश ::: हांगकांग: विपक्ष के बिना विधायिका का कामकाज निर्बाध रूप से चल रहा

विदेश ::: हांगकांग: विपक्ष के बिना विधायिका का कामकाज निर्बाध रूप से चल रहा

हांगकांग। एजेंसी हांगकांग विधायिका के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि पिछले वर्ष...

विदेश ::: हांगकांग: विपक्ष के बिना विधायिका का कामकाज निर्बाध रूप से चल रहा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 Oct 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हांगकांग। एजेंसी

हांगकांग विधायिका के अध्यक्ष ने गुरुवार को कहा कि पिछले वर्ष लोकतंत्र समर्थक सांसदों के इस्तीफा देने के बाद विपक्षी सदस्य नहीं होने से कामकाज प्रभावी तरीके से हो रहा है।

बीजिंग के प्रति वफादारी नहीं दिखाने के लिए चार विपक्षी सांसदों को बाहर करने के विरोध में पिछले वर्ष लोकतंत्र समर्थक सांसदों ने संसद से इस्तीफा दे दिया था। हांगकांग के अधिकारियों ने पिछले वर्ष राजनीतिक विरोधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 120 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें से कई विपक्ष के पूर्व सांसद थे। महीनों चले सरकार विरोधी प्रदर्शन के बाद बीजिंग ने वहां राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया और लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ इस कानून के तहत कार्रवाई की। हांगकांग विधायिका परिषद् के अध्यक्ष एंड्रयू लिउंग ने कहा कि इस वर्ष सांसदों ने 46 सरकारी विधेयकों को पारित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक है। इस वर्ष जो विधेयक पारित किए गए हैं उनमें फिल्म सेंसर कानून भी शामिल है। इसके तहत अधिकारी उन फिल्मों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं, जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस होता हो। लिउंग ने संवाददाताओं से कहा, लोकतंत्र समर्थक सांसदों के विधायिक परिषद् से हटने के बाद चीजें आसान हो गईं क्योंकि कार्यवाही में बाधा डालने वाला कोई सदस्य नहीं बचा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें