काहिरा। एजेंसी
मिस्र ने रविवार को इस्माइलिया के स्वेज नहर शहर में टीकाकरण की शुरुआत की। मिस्र ने अपने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को चीन निर्मित सिनोपार्म का टीका लगाकर अभियान शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री हला ज़ायेद ने बताया कि वे देश भर में कोरोना मरीजों के पृथकवास के लिए और उनके इलाज के लिए नामित 40 अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण को प्राथमिकता देंगे। इसके बाद, वे बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का टीकाकरण करेंगे।