ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबिहार के ध्यानार्थ:::: संसद ::: मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल का निर्माण इसी वर्ष शुरू होगा : केंद्र

बिहार के ध्यानार्थ:::: संसद ::: मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल का निर्माण इसी वर्ष शुरू होगा : केंद्र

नई दिल्ली, एजेंसी केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में...

बिहार के ध्यानार्थ:::: संसद ::: मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल का निर्माण इसी वर्ष शुरू होगा : केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 05 Aug 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, एजेंसी

केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से बनाए जाने वाले कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन के शुरू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार इसी साल निविदा आमंत्रित कर अस्पताल के मुख्य भवन के निर्माण का कार्य शुरू कर देगी।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी की ओर से पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने बताया कि मुजफ्फरपुर में टाटा मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से निर्माण किए जाने वाले कैंसर अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 198.15 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, मुख्य अस्पताल भवन के शुरू होने में अभी कुछ और समय लग सकता है। इसलिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक मॉडयूलर अस्पताल फरवरी 2021 में स्थापित किया गया है। यह मॉड्यूलर अस्पताल निवारक कर्करोग विज्ञान, चिकित्सकीय कर्करोग विज्ञान, प्रयोगशाला सेवाएं जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों और वित्तीय वर्ष 2020-2021 के दौरान अब तक इस योजना के लिए कुल 9.42 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है लेकिन इसमें कुल व्यय सिर्फ 3.95 करोड़ रुपये ही हुए हैं। उन्होंने बताया, बजटीय प्रावधान और व्यय कम है, क्योंकि मुख्य अस्पताल अभी तक शुरू नहीं हुआ है। वर्तमान में प्राप्त दान और श्रीकृष्ण मेडिकल अस्पताल के सहयोग से शल्य चिकित्सा सेवाएं और अंतरंग रोगी सेवाएं, बहिरंग रोगी सेवाएं, चिकित्सकीय कर्करोग विज्ञान, फार्मेसी और प्रशासनिक सेवाएं चल रही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इसी वर्ष निविदा आमंत्रित कर अस्पताल का कार्य प्रारंभ करने का विचार रखती है, सिंह ने कहा, जी हां।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें