फुटबॉल : भारतीय महिला टीम 28 मार्च से गोवा में करेगी ट्रेनिंग
नई दिल्ली। एएफसी महिला एशियाई कप में खेलने के पश्चात दो महीने के ब्रेक के

नई दिल्ली। एएफसी महिला एशियाई कप में खेलने के पश्चात दो महीने के ब्रेक के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम 28 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले सात दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के लिए गोवा में एकत्रित होगी। मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी सैफ महिला अंडर-18 चैंपियनशिप में भारतीय अंडर-18 टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद अपने मार्गदर्शन में शिविर शुरू करेंगे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के एक बयान में डेनेरबी ने कहा, दोबारा शिविर में लौटने के लिए एक छोटा ब्रेक सभी के लिए अच्छा था। मुझे महसूस हो रहा है कि सभी तरोताजा हैं और आगे की नई चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं। निश्चित रूप से हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और फिर से तैयारी शुरू करेंगे।
