दमघोंटू हुई दिल्ली के पांच इलाकों की हवा
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों की हवा सोमवार के दिन...

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता
राजधानी दिल्ली के पांच इलाकों की हवा सोमवार के दिन दमघोंटू श्रेणी में पहुंच गई है। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंक के ऊपर रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हवा में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा।
दिल्ली के लोगों को लगातार ही प्रदूषण से भरी हवा में सांस लेना पड़ रहा है। हवा की गति थोड़ा बढ़ने से रविवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार हुआ था। लगभग 18 दिनों बाद यह रविवार के दिन 300 के अंक के नीचे 289 पर आया था। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। लेकिन, हवा की रफ्तार कम होने से चौबीस घंटों के भीतर ही इसमें 63 अंकों की बढ़ोतरी हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 के अंक पर रहा। इसे बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। जबकि, दिल्ली के पांच इलाके ऐसे रहे जहां का सूचकांक 400 के अंक के ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा।
सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच में दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा। जबकि, हवा की गति में थोड़ी बढ़ोतरी होने के चलते दो दिन के बाद प्रदूषक तत्वों का छितराव थोड़ा तेज होगा और प्रदूषण के स्तर में गिरावट आएगी।
