ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीतालिबान के नियंत्रण में अफगान सामान की पहली खेप की गई निर्यात : रिपोर्ट

तालिबान के नियंत्रण में अफगान सामान की पहली खेप की गई निर्यात : रिपोर्ट

काबुल। एजेंसी तालिबान ने विश्वभर में वाणिज्यिक सामानों की पहली खेप सोमवार...

तालिबान के नियंत्रण में अफगान सामान की पहली खेप की गई निर्यात : रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 19 Oct 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

काबुल। एजेंसी

तालिबान ने विश्वभर में वाणिज्यिक सामानों की पहली खेप सोमवार को निर्यात की है। यह अफगानिस्तान पर अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद विश्वभर में निर्यात की गई पहली खेप है। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को देश से निर्यात होने वाले सामानों में प्याज, आलू, केसर, अंजीर, सूखे मेवे और हस्तशिल्प शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक काबुल सीमा शुल्क विभाग के प्रमुख मावलवी अब्दुल्ला हलील ने कहा है कि हम अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लाने की कोशिश कर रहे हैं जैसा कि अतीत में किया गया था। हलील ने जोर देकर कहा कि विभाग निजी क्षेत्रों के साथ समन्वय कर रहा है और मदद के लिए तैयार रहेगा। वहीं तालिबान के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वे पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें