मायापुरी में फैक्टरी में आग, कोई हताहत नहीं
मायापुरी फेज वन स्थित एक एलईडी बल्ब बनाने की फैक्टरी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मायापुरी फेज वन स्थित एक एलईडी बल्ब बनाने की फैक्टरी में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग वेस्ट मैटेरियल में लगी थी, जिसके बाद वह फैल गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में किसी की हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9:45 बजे मायपुरी फेज वन स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एलईडी बल्ब बनाने काम काम होता है। आग फैक्ट्री के कचरे के सामान में लगी थी। करीब 50 मिनट क मशक्कत के बाद 10:35 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। फैक्ट्री में जो कर्मचारी पहुंचे थे उन्हें आग लगन के तुंरत बाद निकाल लिया गया था। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।