जेएनयू छात्रावास में आग लग गई
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गोदावरी छात्रावास में शुक्रवार को आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, आग एक एयर-कंडीशनिंग यूनिट में लगी थी। कोई हताहत नहीं हुआ। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय...

नई दिल्ली, एजेंसियां। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के गोदावरी छात्रावास में शुक्रवार को आग लग गई, अग्निशमन अधिकारियों ने बताया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक इलेक्ट्रिकल पैनल बोर्ड से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि एक एयर-कंडीशनिंग यूनिट में आग लग गई। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें रात 10.18 बजे एक कॉल मिली। यह इलेक्ट्रिकल उपकरण में मामूली आग थी। एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने में 15 मिनट लग गए। जेएनयू प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
एक्स पर एक पोस्ट में, जेएनयूएसयू अध्यक्ष धनंजय ने इस घटना के लिए छात्रावासों में ‘खराब सुरक्षा उपायों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘जेएनयू प्रशासन और कुलपति ने जेएनयू छात्रों को मौत के मुंह में धकेल दिया है। गोदावरी छात्रावास में आग लगना इसका सबूत है। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा, ‘जेएनयूएसयू ने प्रशासन के समक्ष छात्रावासों की सुरक्षा और जीर्णोद्धार के बारे में बार-बार चिंता जताई है, लेकिन हमेशा यही जवाब मिलता रहा है कि सरकार धन मुहैया नहीं करा रही है। आरएसएस समर्थित प्रशासन और सरकार ने जेएनयू को बदहाली की स्थिति में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज को नजरअंदाज करना प्रशासन के लिए महंगी गलती साबित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।