दिल्ली में पिता-पुत्र के हमले में थाना प्रभारी और कांस्टेबल घायल
नई दिल्ली के जामिया नगर में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने पुलिस थाने के प्रभारी और एक कांस्टेबल पर हमला किया, जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय थाना...

नई दिल्ली, एजेंसी। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस के थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। हमले के सिलसिले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को जामिया नगर थाना प्रभारी नरपाल सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में रात्रि गश्त पर थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रात करीब 8:45 बजे जब थाना प्रभारी गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों के साथ जामिया नगर के बटला हाउस पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही है और तेज आवाज कर रही है। अधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारी ने अपने अधीनस्थों को मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हो रहा था।
थाना प्रभारी सिंह ने बाइक सवार आसिफ (24) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, आसिफ ने अपने पिता रियाजुद्दीन को मौके पर बुला लिया तथा पुलिसकर्मियों से मामले को सुलझाने के लिए कहा और थाना प्रभारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद विवाद हुआ और फिर हाथापाई हुई, जिसके दौरान रियाजुद्दीन ने कथित तौर पर थाना प्रभारी को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मारा, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने रामकेश और अन्य कर्मियों पर भी हमला किया। उन्होंने बताया कि घायल थाना प्रभारी और कांस्टेबल को इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।