ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीकिसानों को रोकने सिंघु बॉर्डर की सड़कों पर लोहे की छड़ें लगाई गईं, अस्थाई दीवार भी बनेगी

किसानों को रोकने सिंघु बॉर्डर की सड़कों पर लोहे की छड़ें लगाई गईं, अस्थाई दीवार भी बनेगी

किसानों के प्रदर्शन के मुख्य स्थल सिंघू बार्डर पर पुलिसकर्मियों के निरीक्षण में श्रमिक सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगाते हुए देखे गये ताकि नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे...

किसानों को रोकने सिंघु बॉर्डर की सड़कों पर लोहे की छड़ें लगाई गईं, अस्थाई दीवार भी बनेगी
Ashutosh Rayएजेंसी,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों के प्रदर्शन के मुख्य स्थल सिंघू बार्डर पर पुलिसकर्मियों के निरीक्षण में श्रमिक सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगाते हुए देखे गये ताकि नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की आवाजाही सीमित की जा सके। इस दिल्ली- हरियाणा बार्डर का एक अन्य हिस्सा अब एक प्रकार से बंद कर दिया गया क्योंकि सीमेंट की अस्थायी दीवार खड़ी कर दी गई है।

सीमेंट के दो अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ लगा रहे एक श्रमिक ने कहा, दूसरा हिस्सा कल तैयार कर दिया गया था। इस तरफ अस्थायी दीवार बनाने के लिए अवरोधकों के बीच सीमेंट डाला जाना है। यहां 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के बीच हिंसक झड़प के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है। 

सिंघू बार्डर पर हाल ही में किसानों और स्थानीय होने का दावा कर रहे कुछ लोगों के बीच झड़प हुई थी। यह बार्डर 60 से अधिक दिनों से किसान प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। सोमवार को सिंघू बार्डर पर दिल्ली की तरफ कम प्रदर्शनकारी नजर आए लेकिन हरियाणा की तरफ उनकी बड़ी तादाद थी, नए कृषि कानूनों के खिलाफ जोरदार भाषण दिए जा रहे थे और इस आंदोलन के प्रति एकजुटता का आह्वान किया जा रहा था।

पिछले कुछ दिनों की तुलना में आरएएफ और सीआरपीएफ समेत अर्धसैनिकल बलों के जवान सोमवार को कम थे लेकिन पुलिसकर्मियों की अच्छी खासी तादाद थी। राजमार्ग पर अस्थायी दीवार के अलावा पहले राजमार्ग से थोड़ी दूर पर नींव खोदी गयी थी और दोनों तरफ से सीमेंट के अवरोधक लगाए गए थे।

हालांकि प्रदर्शनकारी किसानों और नेताओं का जोश कम नजर नहीं आया और उन्होंने कहा कि हमारे चारों ओर डाले गये ये अवरोधक हमारे जोश को कैद नहीं कर सकते। उन सभी ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को इस आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची गयी थी तथा ऐसे और भी प्रयास किये जा रहे हैं। उनका कहना था कि लेकिन आंदोलन और मजबूत होकर उभरा है।

हरियाणा के सिरसा के किसान नेता बलविंदर सिंह सिरसा ने किसानों से 26 जनवरी की घटना से हतोत्साहित नहीं होने का आह्वान किया और कहा कि यह तो आंदोलन को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा रची गयी साजिश थी। मंच से संबोधित करती हुई हरियाणा की एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि उस दिन की कथित साजिश इस आंदोलन को 'कमजोर करने में विफल रही बल्कि उसने तो उसमें 'नयी जान फूंक दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें