ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबुजुर्ग व्यवसायी से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

बुजुर्ग व्यवसायी से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके में 13 सितंबर को 75 वर्षीय व्यवसायी से फोन पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस...

बुजुर्ग व्यवसायी से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2017 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके में 13 सितंबर को 75 वर्षीय व्यवसायी से फोन पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। ग्रीन पार्क निवासी पीड़ित व्यवसायी राज चोपड़ा के मोबाइल फोन पर 13 सितंबर की रात दस बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि अगर उन्होंने पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। अभी पूरा परिवार इस ऊहापोह में फंसा था कि पुलिस को सूचना दी जाए या नहीं, तभी रात लगभग 12 बजे बुजुर्ग के दूसरे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फिर फोन आया। इस बार फोन करने वाले ने उन पर अपशब्दों की बौछार कर दी और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की जांच उन दो मोबाइल नंबरों पर टिकी है, जिनसे पीड़ित को कॉल की गई थीं। हालांकि, फिलहाल दोनों नंबर बंद हैं। पुलिस ने मोबाइल कंपनियों से उक्त नंबरों का विवरण मांगा है। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने रिजवान खान नामक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन बताकर द्वारका के बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें