Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीExpansion of waterways and railways is necessary to increase connectivity with India Oli

भारत से संपर्क बढ़ाने के लिए जलमार्ग-रेलवे का विस्तार जरूरी : ओली

काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ‘ओली ने रविवार को देश के...

भारत से संपर्क बढ़ाने के लिए जलमार्ग-रेलवे का विस्तार जरूरी : ओली
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 07:45 PM
हमें फॉलो करें

काठमांडू, एजेंसी। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ‘ओली ने रविवार को देश के जलमार्ग और रेलवे के विकास के महत्व पर प्रकाश डाला तथा भारत के साथ संपर्क बढ़ाने की संभावनाओं पर जोर दिया।
भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन मंत्रालय के तहत सड़क विभाग की वार्षिक प्रगति समीक्षा बैठक में ओली ने सिविल सेवकों को भारतीय सीमा के पास हनुमाननगर से त्रिवेणी और देवघाट तक स्टीमर सेवाओं के संचालन के लिए एक योजना का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नेपाल में 1970 से स्टीमर सेवाओं की अनुमति देने वाला कानून होने के बावजूद इस तरह के बुनियादी ढांचे का उपयोग नहीं किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ओली ने कहा, ‘हमें हनुमाननगर में एक बंदरगाह, एक सीमा शुल्क कार्यालय और वीजा केंद्र स्थापित करना चाहिए। जलमार्गों के अतिरिक्त, ओली ने नेपाल की रेल सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया तथा मौजूदा जनकपुर-कुर्था रेलवे लाइन में दो रेलवे लाइनें जोड़ने का आह्वान किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें