दस दिन बिस्तर पर लेटने के मिलेंगे पांच लाख रुपये
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी 10 दिन तक पानी से भरे बिस्तर पर लेटने के लिए लोगों की तलाश कर रही है। इस प्रयोग में भाग लेने वाले पुरुषों को 4100 पाउंड की राशि दी जाएगी। यह प्रयोग अंतरिक्ष में शून्य...

पेरिस, एजेंसी। अगर आपको बिस्तर पर लेटकर टाइमपास करने का शौक है, तो यह मौका आपके लिए है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ऐसे लोगों की तलाश कर रही है, जो 10 दिन तक पानी से भरे खास बिस्तर पर लेटकर एक अनोखे वैज्ञानिक प्रयोग का हिस्सा बन सकें। इसके बदले उन्हें 4100 पाउंड यानी करीब पांच लाख रुपये की शानदार रकम मिलेगी।
इस तरह होगा प्रयोग : फ्रांस के टूलूज विश्वविद्यालय अस्पताल में होने वाले ‘विवाल्डी थर्ड प्रयोग में 20 पुरुषों को पानी से भरे टबनुमा बिस्तर पर लिटाया जाएगा। यह बिस्तर शरीर को तैरने जैसा एहसास देगा, जिससे अंतरिक्ष में शून्य गुरुत्वाकर्षण की स्थिति को समझा जा सके। 10 दिनों तक प्रतिभागियों को इसी स्थिति में रहना होगा, जहां वे खाना भी खास फ्लोटिंग बोर्ड पर रखकर खाएंगे। इतना ही नहीं, शौचालय जाने के लिए भी उन्हें लेटे-लेटे ही ट्रॉली पर ले जाया जाएगा। साथ ही, पूरे 21 दिनों तक वे क्लिनिक से बाहर नहीं निकल सकेंगे और किसी से मुलाकात भी नहीं कर पाएंगे।
यह है मकसद
वैज्ञानिक अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर पर गुरुत्वाकर्षण के प्रभावों को समझना चाहते हैं। इससे भविष्य में अंतरिक्ष यात्राओं के लिए नई चिकित्सा तकनीकें विकसित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, इसका उपयोग बिस्तर पर लंबे समय तक रहने वाले मरीजों और बुजुर्गों के इलाज में भी किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।