पहलगाम:: पाक गोलीबारी का कड़ा जवाब दे रहे भारतीय जांबाज
- भारत ने सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान को दी चेतावनी - लगातार छह दिन

जम्मू, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गोलीबारी से बाज नहीं आ रहा। भारतीय सेना के जांबाज सीमा पर पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। भारत ने सीजफायर उल्लंघन के लिए पाक को चेतावनी दी है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने बुधवार को चार सीमावर्ती जिलों परगवाल सेक्टर, अंतरराष्ट्रीय सीमा जम्मू, सुंदरबनी और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में फायरिंग की। लगातार छह दिन से पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को तड़के पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में फायरिंग की।
इसके बाद भारतीय सेना ने पाक को उसी के अंदाज में जवाब दिया। हॉटलाइन पर पाक को चेतावनी भारत ने सीमा पर लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान को चेताया है। भारत और पाकिस्तानी सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) ने मंगलवार को हॉटलाइन पर बात की। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस दौरान भारत ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान को चेतावनी दी है। कुपवाड़ा- बारामूला से शुरुआत रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने पहले कुपवाड़ा और बारामूला में फायरिंग की जो बाद में पुंछ और अखनूर सेक्टर के बाद सुंदरबनी और नौशेरा तक पहुंच गई। मालूम हो कि आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 24 अप्रैल को सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इसके बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीमा पर गोलीबारी कर रहा है। भारत- पाक सीमा का दायरा भारत पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। इसमें गुजरात से अखनूर तक 2400 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा है। जम्मू से लेह तक 740 किलोमीटर एलओसी जबकि सियाचीन क्षेत्र में 110 किलोमीटर की एक्चुअल ग्राउंड पोजिशन लाइन है। सूत्रों का कहना है कि सीमा पर सेना ने सख्ती बढ़ा दी है। गश्त को तेज कर दिया गया है कि जिससे दुश्मन की कोई चाल सफल न हो। ........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।