ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में पीजी दाखिले के लिए 6 से प्रवेश परीक्षा

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में पीजी दाखिले के लिए 6 से प्रवेश परीक्षा

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में परास्नातक (पीजी) दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया...

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में पीजी दाखिले के लिए 6 से प्रवेश परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 01 Nov 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में परास्नातक (पीजी) दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत पहले चरण की प्रवेश परीक्षा 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

एयूडी ने 10 पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम रविवार को जारी कर दिया। कार्यक्रम के तहत 6 से 8 नवंबर के बीच तीन दिन लगातार तीन पालियों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 120 से 150 मिनट की होगी। पहले चरण में 6 नवंबर को एमए लॉ पॉलिटिक्स एंड सोसायटी, एमए हिस्ट्री, एमए ग्लोबल स्टडीज, 7 नवंबर को एमए साइकोलॉजी, एमए इंग्लिश, एमए इकोनॉमिक्स, एमए लिटरे आर्ट एंड क्रिएटिव राइटिंग और 8 नवंबर को एमए सोशोयोलॉजी, एमए जेंडर स्टडीज और एमए डेवलपमेंट स्टडीज पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एयूडी ने स्पष्ट किया है कि दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम का जल्द ऐलान किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े