ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीडीयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 1 से 9 जून तक होंगी

डीयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 1 से 9 जून तक होंगी

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी और 9 जुलाई तक चलेंगी। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। फिलहाल इसकी...

डीयू में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 1 से 9 जून तक होंगी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Jun 2017 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी और 9 जुलाई तक चलेंगी। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। डीयू में स्नातकोत्तर, एमफिल , पीएचडी और स्नातक के नौ पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी है। डीयू में स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए ऑफलाइन परीक्षा होगी जबकि स्नातक के 9 प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा से गुजरना होगा। इन सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो जाएंगी। स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं 6 जुलाई तक खत्म हो जाएंगी, वहीं स्नातक में दाखिले के लिए 9 जुलाई तक परीक्षाएं चलेंगी। स्नातक के लिए 25 जून तक आवेदन डीयू के नौ स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आवेन 16 जून को शुरू हुए थे। छात्र इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जून तक आवेदन कर पाएंगे। सभी पाठ्यक्रमों के लिए देशभर के 18 केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। स्नातक के कुछ पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा के अलावा साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन भी होगा। इनमें बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) शामिल हैं। वहीं बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एवं मास मीडिया में सिर्फ लड़कियों के लिए दाखिले के लिए आवेदन कर सकती हैं। बीए (ऑनर्स) म्यूजिक में प्रायोगिक प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होंगे। इसमें दाखिले के लिए डीयू की म्यूजिक एवं ऑर्ट्स फैकल्टी में परीक्षा होगी। पीजी, एमफिल, पीएचडी के लिए 22 जून तक आवेदन स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्र 22 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इसकी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 7 से 12 जुलाई तक घोषित होंगे। इसके बाद 12 से 14 जुलाई तक साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन होंगे। डीयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 50 फीसदी सीटों पर प्रवेश परीक्षा के जरिए जबकि अन्य 50 फीसदी सीटों पर डीयू में स्नातक करने वाले छात्रों को मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा। यानी डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए स्नातकोत्तर में 50 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। इनका दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। वहीं, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा तो होगी लेकिन इसके जरिए चुने गए मेधावी छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उनके साक्षात्कार को दाखिले के लिए पूरा 100 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। यानी परीक्षा पास करने के बाद पूरी तरह साक्षात्कार के आधार पर दाखिले लिए जाएंगे।

पीजी-एमफिल की परीक्षा यहां होगी

चेन्नई दिल्ली गुवाहाटी कोलकाता नागपुर वाराणसी

नंबर गेम

  • 1,196 सीटें हैं प्रवेश परीक्षा वाले 9 स्नातक पाठ्यक्रमों में
  • 10 हजार सीटें हैं 72 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में लगभग
  • 650 सीटें एमफिल के लिए मौजूद हैं डीयू में
  • 850 सीटें अनुमानित हैं पीएचडी के लिए इस सत्र में
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें