England Defeats Spain 3-1 in Penalty Shootout to Win Women s Euro Cup Title खेल : महिला फुटबॉल - विश्व चैंपियन स्पेन को चित कर इंग्लैंड फिर बना चैंपियन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEngland Defeats Spain 3-1 in Penalty Shootout to Win Women s Euro Cup Title

खेल : महिला फुटबॉल - विश्व चैंपियन स्पेन को चित कर इंग्लैंड फिर बना चैंपियन

महिला यूरो कप के फाइनल में इंग्लैंड ने स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हराकर खिताब जीता। इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। स्पेन की एस्थर गोंजालेज ने 4 गोल करके सबसे ज्यादा गोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 July 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
खेल : महिला फुटबॉल - विश्व चैंपियन स्पेन को चित कर इंग्लैंड फिर बना चैंपियन

महिला यूरो कप के खिताब मुकाबले में गत चैंपियन टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से दर्ज की जीत, स्पेन की ऐताना बोनमाटीटूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं विश्व चैंपियन स्पेन को चित कर इंग्लैंड फिर बना चैंपियन 04 बार इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंची, दो बार चैंपियन बनी 08 बार सर्वाधिक चैंपियन बनी जर्मनी की टीम तीसरे स्थान पर रही 04 गोल सबसे ज्यादा स्पेन की स्ट्राइकर एस्थर गोंजालेज ने किए 31 मुकाबलों में कुल 106 गोल किए गए, प्रति मैच 3.42 की औसत से बासेल, एजेंसी। गत विजेता इंग्लैंड की टीम ने लगातार दूसरी बार महिला यूरो कप खिताब जीत लिया है।

उसने रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन स्पेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से पराजित करके पहली बार खिताब जीतने का उसका सपना तोड़ दिया। बदला भी चुकाया : इंग्लैंड ने इस तरह से स्पेन से विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। स्पेन खिताबी हैट्रिक पूरी करने में नाकाम रहा। उसने इससे पहले विश्व कप के अलावा 2024 में यूईएफए नेशंस लीग का खिताब भी जीता था। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं स्पेन की स्टार ऐताना बोनमाटी ने कहा, हम टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थे, लेकिन कभी-कभी यह पर्याप्त नहीं होता। हमारी नजर अब 2027 में ब्राजील में होने वाले विश्व कप पर है। बढ़त के बाद ड्रॉ पर मजबूर : स्पेन ने मैरियोना काल्डेन्ते के 25वें मिनट में हेडर से किए गए गोल से बढ़त बनाई थी। हालांकि फिर इंग्लैंड की तरफ से एलेसिया रुस्सो ने 57वें मिनट में हेडर से गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। इससे अतिरिक्त समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबरी पर था। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। शूटआउट में इंग्लैंड की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन ने दो शानदार बचाव किए। बोनमाटी की स्पॉट किक हैम्पटन द्वारा बचाए गए दो गोल में से एक थी। उनके अलावा मैरियोना काल्डेन्ते की पेनाल्टी भी हैम्पटन ने बचाई और खिताबी जीत की स्टार बन गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।