Engineer Rashid Allowed to Vote in Vice Presidential Election from Jail सांसद रशीद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट दे सकेंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsEngineer Rashid Allowed to Vote in Vice Presidential Election from Jail

सांसद रशीद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट दे सकेंगे

पटियाला हाउस अदालत ने इंजीनियर रशीद को उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट देने की अनुमति दी है। रशीद, जो 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं, को 9 सितंबर को वोट डालने के लिए अनुमति मिली है। उन्हें एक शपथपत्र देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 Sep 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
सांसद रशीद उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट दे सकेंगे

पटियाला हाउस अदालत ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद को 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट देने की अनुमति दे दी है। अतिरिक्त सेशन जज चंदर जीत की अदालत ने रशीद की वोट देने की अनुमति मांगने वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है। रशीद को इससे पहले संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच हिरासत में पैरोल दी गई थी। जेल में बंद सांसद के वकील विख्यात ओबेरॉय ने कहा कि रशीद को एक शपथपत्र देना होगा कि वह यात्रा खर्च का भुगतान करेंगे, जो उनकी अपील के परिणाम के अधीन है।

यह अपील अधिकारियों द्वारा उस आदेश के खिलाफ है जिसमें उन्हें हिरासत में पैरोल पर संसद में भाग लेने के लिए यात्रा खर्च के रूप में कई लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था। इंजीनियर रशीद वर्ष 2017 के आतंकी वित्तपोषण मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत वर्ष 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।