शोपियां में मुठभेड़ शुरू
श्रीनगर, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Jul 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें
श्रीनगर, एजेंसी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई।
कश्मीर में यह दिन की दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले हुई मुठभेड़ में अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे। ताजा गोलाबारी सोमवार देर रात तब हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने रेबन ज़ैनापोरा शोपियां में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि इस अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। क्षेत्र में कड़ी घेराबंदी सुनश्चिति करने के लिए अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में भेजा गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
