Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsElection Commission Begins Voter Information Distribution for Upcoming Elections

मतदाता पर्ची का वितरण कार्य शुरू

नई दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने मतदान की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीएलओ के माध्यम से घर-घर मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया जा रहा है, जिससे मतदाताओं को उनके नाम, मतदान केंद्र और बूथ नंबर की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता पर्ची का वितरण कार्य शुरू

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। निर्वाचन आयोग की ओर से अब मतदान की तैयारियां शुरू हो गई है। बीएलओ के माध्यम से घर-घर मतदाता सूचना पर्चियों को पहुंचाया जा रहा है। इसका मकसद सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में उनका नाम शामिल होने की सूचना देने के साथ-साथ उनका मतदान केंद्र और बूथ नंबर की जानकारी देना भी है। पर्चियों के वितरण की शुरुआत उत्तर-पश्चिम जिले से हुई है। उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता आनंद का कहना है कि इन पर्चियों में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है, जिससे नागरिकों को अपने मतदान केंद्र का पता लगाने में आसानी होगी और वे बिना किसी असुविधा के मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण कराने का मकसद चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें