ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीडेंगू, चिकुनगुनिया रोकथाम के लिये पुलिस व मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण

डेंगू, चिकुनगुनिया रोकथाम के लिये पुलिस व मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण

- 500 स्थानों में से 81 को नोटिस जारी किये गए

डेंगू, चिकुनगुनिया रोकथाम के लिये पुलिस व मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 03 Jul 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली प्रमुख संवाददातापूर्वी नगर निगम ने डेंगू , मलेरिया और चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिये मंगलवार को सरकारी अस्पतालोें, पुलिस स्टेशन और शिक्षण संस्थानों में मच्छर जनित परिस्थितियों को रोकने के लिए 500 स्थानों का निरीक्षण किया और 81 नोटिस जारी किये।पूर्वी निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया की बीमारी इस वर्ष अधिक होने की आशंका है। बताया गया कि यह बीमारी प्रत्येक तीसरे वर्ष में होती है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही कमर कस ली है। मंगलवार को शाहदरा दक्षिण क्षेत्र में 169 स्थानों की जांच की गई और छह स्थानों पर मच्छरों की उत्पत्ति पाई गई। स्पोट पर ही 16 नोटिस तथा चार चालान किये गए। शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बीएसईएस के कार्यालयों सहित 331 स्थानों की जांच की गई। इस दौरान 28 स्थानों पर मच्छरों की उत्पत्ति पाई गई और 65 नोटिस तथा एक चालान काटा गया। डाक्टर सोमशेखर ने बताया गया कि बरसात से पहले बीमारियों की रोकथाम की जा सके इसके लिए यह मुहिम जारी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें