ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्ली बुजुर्ग चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा लूटा, एक गिरफ्तार

बुजुर्ग चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा लूटा, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली वरिष्ठ संवाददाता सदर बाजार इलाके में बदमाशों ने बुजुर्ग चालक को बिस्किट...

 बुजुर्ग चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा लूटा, एक गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 13 Dec 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली वरिष्ठ संवाददाता

सदर बाजार इलाके में बदमाशों ने बुजुर्ग चालक को बिस्किट में नशीला पदार्थ खिलाकर ई रिक्शा एवं नगदी आदि लूट लिया। पुलिस ने करीब एक माह बाद वारदात में शामिल एक बदमाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 61 वर्षीय गफ्फार शेख ई रिक्शा चलाते हैं। वह 16 नवम्बर को सदर बाजार इलाके में ई-रिक्शा पर सवारी ढो रहे थे। इसी दौरान एक यात्री ने उन्हें बिस्किट खाने को दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गये। राहगीरों ने बुजुर्ग को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर बुजुर्ग ने ई रिक्शा, फोन और पांच हजार रुपये गायब होने की सूचना पुलिस को दी। एसएचओ कन्हैया लाल यादव की देखरेख में एसआई जितेंद्र जोशी की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं मोबाइल फोन के सर्विलांस से अब्दुल गनी नाम के आरोपी को बवाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़ित का फोन भी बरामद कर लिया। जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्यों ने ई रिक्शा के पुर्जे को अलग अलग गिरोह को बेच दिया है। गनी पहले सदर बाजार इलाके में ठेले पर कपड़े बेचता था। लेकिन आपराधिक गिरोहों के साथ मिलकर अपराध करने लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें