Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDwayne Bravo to Retire from CPL After Current Season

खेल : क्रिकेट - ड्वेन ब्रावो सीपीएल से लेंगे संन्यास

ड्वेन ब्रावो सीपीएल से लेंगे संन्यास नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 11:57 AM
share Share

ड्वेन ब्रावो सीपीएल से लेंगे संन्यास नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मौजूदा सत्र के बाद इस टूर्नामेंट से संन्यास ले लेंगे। ब्रावो ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, यह बेहतरीन यात्रा रही है। यह सत्र कैरिबियाई लोगों के सामने मेरा अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट होगा। ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ही वो जगह थी जहां से मेरे लिए हर चीज की शुरुआत हुई थी और अपनी टीम के साथ ही इस यात्रा का अंत होगा। ब्रावो ने वर्ष 2021 के टी-20 विश्व कप के शुरुआती चरण में ही वेस्टइंडीज के बाहर हो जाने के बाद टी-20 को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 2023 में आईपीएल से भी संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (केएसके) के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई। ब्रावो सीपीएल में भी अभी तक सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाज हैं। उन्होंने 103 मैचों में 128 विकेट लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें