जोड़-तकनीक
डुओलिंगो ने 148 नए भाषा कोर्स शुरू किए हैं, जिसमें स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, जापानी, कोरियन और मंदारिन जैसी भाषाएं शामिल हैं। एआई की मदद से नए कोर्स बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है, लेकिन कुछ...

डुओलिंगो ने 150 नए भाषा कोर्स शुरू किए भाषा सीखने वाली मशहूर ऐप डुओलिंगो ने 148 नए कोर्स शुरू किए हैं। अब स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, जापानी, कोरियन और मंदारिन जैसी भाषाएं 28 अलग-अलग भाषाओं में सीखने के लिए मिलेंगी। कंपनी ने कहा कि पहले नए कोर्स बनाने में सालों लगते थे, लेकिन अब एआई की मदद से ये काम जल्दी हो रहा है। अब डुओलिंगो ने एआई और शेयर कंटेंट नाम की तकनीक से बेस कोर्स बनाकर उसे अलग-अलग भाषाओं में जल्दी ढालना शुरू किया। इससे कोर्स बनाना कई गुना तेजी से और बेहतर गुणवत्ता में हो पाया। हालांकि, कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि एआई के ज्यादा इस्तेमाल से कंटेंट की गुणवत्ता खराब हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।