ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीउत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग के लिए छह छात्र भूख हड़ताल पर

उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग के लिए छह छात्र भूख हड़ताल पर

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताबुद्धिस्ट विभाग में कभी प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों की समानता तो कभी भारी संख्या में विद्यार्थियों के फेल होने का मामला सामने आ रहा है। बीते तीन माह से लगातार छात्र इसके...

उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की मांग के लिए छह छात्र भूख हड़ताल पर
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Aug 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताबुद्धिस्ट विभाग में कभी प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों की समानता तो कभी भारी संख्या में विद्यार्थियों के फेल होने का मामला सामने आ रहा है। बीते तीन माह से लगातार छात्र इसके खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग के छह छात्रों ने बुधवार से कला संकाय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। छात्रों की मांग है कि एमए प्रथम और अंतिम वर्ष की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करके विभाग नया परिणाम घोषित करे। इसके अलावा छात्र विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग भी कर रहे हैं। बुद्धिस्ट विभाग में तिबत, पाली, संस्कृत, इतिहास, दर्शनशास्त्र और चाइनीज विषय पढ़ाए जाते है। इस बार वैकल्पिक विषय में 550 में से 400 छात्र फेल हुए हैं। वहीं एमए दूसरे सेमेस्टर में बुद्धिस्ट विषय में 56 में से 42 और संस्कृत में 250 में 119 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। आंदोलनकारी छात्रों का आरोप है कि विभाग इसमें सीधे तौर पर जिम्मेदार है। इस तरह बड़ी संख्या में फेल होने वाले छात्रों पर फीस जमा करके पुनर्मूल्यांकन करने का दबाव पड़ता है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए इतना पैसा खर्च पाना मुश्किल होता है। भूख हड़ताल में बैठे छात्र भरत, अंशुमान सिंह, हेमंत और अरुण का कहना है कि जब तक विवि उनकी मांगों को नहीं मानता, तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे। विभाग के विद्यार्थियों ने इस आंदोलन के लिए फोरम टू सेव यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली नाम से फोरम बनाया है। फोरम में सभी विषयों के छात्र आंदोलन के समर्थन में हैं। फोरम के सदस्य आशीष सिंह ने कहा कि विवि ने विभागाध्यक्ष की जांच के लिए एक समिति बनाई थी, जिसने अभी तक कुछ नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें