ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीछात्राएं अब ऑनलाइन भेज सकेंगी छुट्टी का प्रार्थना पत्र

छात्राएं अब ऑनलाइन भेज सकेंगी छुट्टी का प्रार्थना पत्र

कागज रहित और डिजिटल की ओर बढ़ रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज हर दिर नयापन ला रहे हैं। इस शृंखला में लक्ष्मी बाई गर्ल्स कॉलेज में इस बार इन्फार्मेशन कियोस्क बनाया गया है। वाइफाई से युक्त इस कियोस्क...

छात्राएं अब ऑनलाइन भेज सकेंगी छुट्टी का प्रार्थना पत्र
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 16 Jul 2017 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कागज रहित और डिजिटल की ओर बढ़ रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज हर दिर नयापन ला रहे हैं। इस शृंखला में लक्ष्मी बाई गर्ल्स कॉलेज में इस बार इन्फार्मेशन कियोस्क बनाया गया है। वाइफाई से युक्त इस कियोस्क में 21.5 इंच स्क्रीन वाली टचस्क्रीन है। कॉलेज में छात्राओं को अपने आईडी कार्ड स्वयं रीचार्ज करने की भी सुविधा दी गई है। लाइब्रेरी के लिए भी डिजिटल व्यवस्था की जा रही है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ई गवर्नेंस से जुड़ते हुए कॉलेज ने छुट्टी का प्रार्थनापत्र देने के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था की है। अब कॉलेज को पूरी तरह पेपर और कैशलेस व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है। कालिंदी गर्ल्स कॉलेज में भी सारी व्यवस्थाएं डिजिटल की गई हैं। स्मार्ट कार्ड से लेकर लाइब्रेरी के कार्ड भी डिजिटल हैं। कॉलेज की प्रधानाचार्य अनुला मौर्या ने कहा कि यह डिजिटल युग की पीढ़ी है, इसलिए कॉलेज में डिजिटलीकरण लाया जा रहा है। वहीं मिरांडा कॉलेज में भी पूरे परिसर को डिजिटलाइज किया गया है। कॉलेज में चार ऐसी ऐप लागू की गई हैं, जिसके जरिये बाहर से आने वाले नये छात्रों को अपने रास्ते पता करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा कॉलेज में किसी भी तरह की दिक्कत या असुविधा पर छात्राएं फोटो खींचकर ऐप के माध्यम से तत्काल शिकायत कर सकती हैं। उन्हें उसी ऐप के जरिये जवाब भी दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें