ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीडीएसजीएमसी ने 28 नवंबर को अवकाश घोषित करने की रखी मांग

डीएसजीएमसी ने 28 नवंबर को अवकाश घोषित करने की रखी मांग

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने मुख्यमंत्री को पत्र...

डीएसजीएमसी ने 28 नवंबर को अवकाश घोषित करने की रखी मांग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 28 नवंबर को राजपत्रित अवकाश घोषित करने की मांग की है।

कमेटी की ओर से कहा गया है कि गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस इस बार नानकशाही कैलेंडर के हिसाब से 24 की बजाए 28 नवंबर को है। कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि सिख समुदाय नानकशाही कैलेंडर का पालन करता है और दुनिया भर के सिख संगठन और संस्थाएं भी इसी कैलेंडर के अनुसार महत्वपूर्ण दिवस मनाती हैं। सरकार ने 24 नवंबर को अवकाश घोषित किया है जो गलत है, जिसमें परिवर्तन कर 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें