ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीयोग दिवस पर 15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी

योग दिवस पर 15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को इंडिया गेट और राजपथ के आसपास दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के करीब 15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। वहीं सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए...

योग दिवस पर 15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Jun 2017 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को इंडिया गेट और राजपथ के आसपास दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के करीब 15 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। वहीं सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए डीसीपी स्तर के 18 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जानकारी मिली है कि योगा डे पर सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए तीन स्तरीय घेरा बनाया गया है। इसमें दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और एसपीजी व एनएसजी जैसी तेज-तर्रार सुरक्षा एजेंसी के कमांडो दस्ते को भी लगाया गया है। बाहरी घेरे में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती गई है। दिल्ली पुलिस और नेशनल सिक्यॉरिटी गाड्र्स के बम स्क्वॉड ने इंडिया गेट और आसपास के इलाके की जांच-पड़ताल की। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर नहीं मिली। लेकिन एहतियातन में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच-पड़ताल जारी रखी। साथ ही आसपास स्थित सरकारी और प्राइवेट इमारतों पर भी अत्याधुनिक हथियारों व दूरबीन से लैस सुरक्षाकर्मियों को तैनात की गई। सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस, एसपीज, एनएसजी के अलावा अर्धसैनिक बलों जैसे सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की टीमों को भी सुरक्षा में लगाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें